लड़कों को अपने बालों की देखभाल के लिए ये टिप्स जरूर जानने चाहिये
लड़कों को अपने बालों की देखभाल के लिए ये टिप्स जरूर जानने चाहिये
✌✌👉👉👉👌👌👇👇👇
हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप? आई होप अच्छे होंगे।
स्वागत है आपका हमारी पुरुष फैशन श्रृंखला की इस नई पोस्ट पर
बालों से ही व्यक्ति की खूबसूरती निखर कर आती है। चमकदार, घने मुलायम बाल किसी के प्रति आपका आकर्षण दोगुना कर देते हैं शायद इसीलिए बालों को सिर का ताज कहा जाता है।
आज के इस प्रदूषित माहौल में बालों का रखरखाव बड़ी समस्या बन चुका है। प्रदूषित माहौल, असन्तुलित खान पान बालों की रंगत छीन लेते हैं। आइये जानते हैं बालों के रखरखाव के कुछ बेहद जरूरी टिप्स-
● बालों को सप्ताह में एक बार प्रोटीन ट्रीटमेंट देना आवश्यक होता है। एक कच्चा अंडा फेंट कर गीले बालों पर लगायें फिर हल्के गुनगुने पानी से धूल लें, बाल एकदम चमकदार और जवां दिखने लगेंगे।
● अगर आस पास कहीं एलोवेरा उपलब्ध हो जाये तो उसे लें अन्यथा मार्केट से ले आयें। उसके जेल को बालों की जड़ों में मसाज करें। बाल स्वस्थ हो जायेंगे तथा रूसी आदि की समस्याओं से बचाव भी होगा।
● अगर बालों में खुजली, रूसी, ड्रन्ड्रफ आदि की समस्या पीछा नहीं छोड़ रही तो नीम की ताजी पत्तियां लें और मिक्सर में जैतून के 2 चम्मच तेल और 1 चम्मच के शहद के साथ पीस लें। इसे उंगलियों के सहारे से बालों के स्कल्प में लगायें फिर 5 मिनट बाद धूल दें। बालों को नया जीवन मिल जायेगा।
● अगर बाल बेजान और रूखे दिखते हैं तो शैम्पू के बाद बालों में कंडीशनर लगायें और गीला तौलिया बालों पर लपेट दें। 20 मिनट बाद बालों को धुल लें। बालों में जान आ जायेगी।
● सप्ताह में दो से तीन बार किसी भी अच्छे तेल से बालों पर मसाज जरूर करें और रात भर इसे बालों को सोखने दें। ये बालों को एकदम स्वस्थ, मुलायम और चमकदार कर देगा।
अगर आप अपने बालों के लिए अच्छा तेल जानना चाहते हैं। तो कमेंट में बतायें आपके बाल रूखे हैं, उनमें रूसी है या झड़ रहे हैं। हम आपको रिप्लाई जरूर करेंगे तथा अच्छे तेल का नाम बतायेंगे।
कमेंट में अपनी उम्र भी जरूर बताएं। धन्यवाद!



Comments
Post a Comment