ICC वर्ल्ड कप 2019
ICC वर्ल्ड कप 2019
आईसीसी ने विश्व कप क्रिकेट -2019 का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है।टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे और भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच खेलकर करेगी। 14 जुलाई, 2019 को इस टूर्नामेंट का फाइनल ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। 50 ओवरों के इस क्रिकेट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथेम्प्टन से अपने अभियान की शुरूआत करेगी और कुल नौ मैच खेलेगीपाकिस्तान से भारत का सामना 16 जून को होगा और यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। पाकिस्तान अभी तक विश्व कप के मुकाबलों में भारत से एक भी मैच नहीं जीत सका है। 45 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। भारत अपने अपने 9 राउंड रॉबिन लीग के मैच 6 अलग- अलग जगहों पर खेलेगा।भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है-
- 5 जून, 2019: दक्षिण अफ्रीका (साउथेम्प्टन)
- 9 जून, 2019: ऑस्ट्रेलिया (ओवल)
- 13 जून, 2019: न्यूजीलैंड (नॉटिंघम)
- 16 जून, 2019: पाकिस्तान (मैनचेस्टर)
- 22 जून, 2019: अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)
- 27 जून, 2019: वेस्ट इंडीज (मैनचेस्टर)
- 30 जून, 2019: इंग्लैंड (बर्मिंघम)
- 2 जुलाई, 2019: बांग्लादेश (बर्मिंघम)
- 6 जुलाई, 2019: श्रीलंका (लीड्स)
- 9 जुलाई, 2019: पहला सेमीफाइनल (ओल्ड ट्रैर्फड)
- 11 जुलाई, 2019: दूसरा सेमीफाइनल (एजबेस्टन)
- 14 जुलाई, 2019: फाइनल (लॉर्ड्स)
1983 में भारत ने फाईनल में वेस्टइंडीज को हराया था जबकि 2011 की में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।



Comments
Post a Comment