5500 रुपए कटौती के बाद Mi का 6GB रैम,32+20MP कैमरा का स्मार्टफोन मिल रहा है सिर्फ इतने में




5500 रुपए कटौती के बाद Mi का 6GB रैम,32+20MP कैमरा का स्मार्टफोन मिल रहा है सिर्फ इतने में



चीनी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले साल ही अपना सबसे दम दार फीचर वाला स्मार्ट फोन लांच किया था,जिसका नाम है Mi A2.वैसे तो इस स्मार्ट फोन ने बाज़ार में पिछले वर्ष काफी ज्यादा तहलका मचा दिया था,क्योंकि बाज़ार में इतने कम कीमत में इसके टक्कर का कोई दूसरा स्मार्ट फोन नहीं था.यदि बात करें इसके फीचर की तो इसमें 5.99 इंच की फूल एचडी प्लस स्क्रीन के साथ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाला डिस्प्ले मिल जाता है जिसकी स्क्रीन क्लियारिटी और कलर कॉम्बिनेशन काफी ज्यादा शानदार है.

Mi के इस मिड रेंज वाले स्मार्ट फोन में बेहद दम दार क्वालिटी का प्रोसेसर मिलता है जो की क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 ओक्टाकोर वाला चिपसेट से लैस है.साथ ही इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है,जो की किसी भी इस बजट के स्मार्ट फोन में देखने को नहीं मिलता.इसके अलावा फोन में 3010 एम एच की बैटरी दी गई है,जो काफी अच्छा बैक अप देती है.बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 20+12MP का रियर और 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.शाओमी का ये स्मार्ट फोन एंड्राइड पाई 9.0 पर चलता है जो की एकदम एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम है.



Mi A2 को कंपनी ने पिछले साल 20,999 रूपये के कीमत में भारत में लांच किया था जिसमें कई बार कीमत में कटौती की गई थी,जिसके बाद इसकी असली कीमत 17,999 रूपये रह गई.लेकिन एक शानदार ऑफर के तहत अब यह स्मार्ट फोन अमेज़न इंडिया पर 5,500 रूपये के कटौती के बाद सिर्फ 11,999 रूपये में उपलब्ध है.



इस स्मार्ट फोन को और अधिक कम दाम यानि की सिर्फ 8,999 में खरीदने के लिए नीचे कमेंट में अपना नाम और अपना पिन कोड लिखे पोस्ट को लाइक कर फॉलो के बटन पर जरूर क्लिक करें.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

लड़कों के लिए 2019 के लेटेस्ट व ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स

योगी आदित्यनाथ का पूरा बायोडाटा, जन्म से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक का सफर

बिहार राज्य इतिहास – History Of Bihar